ऋषि की साइकिल

Manu, Kids Story posted on 6 Sep 2020

ऋषि अपने माँ और पा के साथ नॉएडा शहर में रहता है । वह ४ साल का लड़का है।

ऋषि के पास एक साइकिल है। ऋषि को अपनी साइकिल बहुत पसंद है।

एक दिन ऋषि ने देखा की उसकी साइकिल की घंटी टूट गयी थी। ऋषि को बहुत दुःख हुआ और वह रोने लगा।

उसका रोना सुन कर उसकी माँ आयी और उन्होंने ने उससे पूछा -
"बेटा क्या हुआ क्यों रो रहे हो?"

ऋषि ने साइकिल की तरफ इशारा करके घंटी वाली बात माँ को बताई।
माँ ने कहा इसमें रोने वाली कौन सी बात है , मैं अभी पापा को फोन करके बता देती हूँ।

वह शाम को नयी घंटी ले आएंगे। ऐसा कह कर माँ ने पापा को फ़ोन लगाया।

शाम को जब पापा घर आए तो वह घंटी साथ लाए और उन्होंने साइकिल में घंटी लगादी।

ऋषि बहुत खुश हुआ उसने अपने पापा को धन्यवाद दिया और
साइकिल चलाने निकल पड़ा।

Comments
Login to post comment.
Story Recommendations
Dream victim

Kids story written by Gulrukh

Galee Terror

Horror story written by Amelia