ये सरल, घरेलू उपाय अपनाकर चक्कर खाकर गिरने से बचें!

Rockying, Health Story posted on 27 May 2018

चक्कर आना (Vertigo or Giddiness), घरेलू उपाय


Vertigo-or-Giddiness

तापमान बढ़ता जा रहा है और लू के थपेड़े झेलना दिन पे दिन और भी मुश्किल होता जा रहा है। घरों में तो ज़्यादातर AC लगे होने के कारण उतना अंतर पता नहीं चलता पर बाहर निकलते ही सूरज देवता का क्रोध मानो अंदर से सारी शक्ति ही खींच लेता है। बाहर से शरीर काला पड़ने तो लगता ही है साथ-साथ अंदर से भी जैसे सब ऊर्जा नष्ट होने लगती है। ऐसे में हम में से कई हैं जिन्हे आए दिन चक्कर आने की शिक़ायत रहती है। गर्मी के अलावा कान में कुछ तकलीफ होने या ब्लड प्रेशर से सम्बंधित कारणों से भी सर घूमना या चक्कर आना महसूस किया जा सकता है। साधारण तौर पर तुरंत पानी या ग्लूकोस वगैरह पी लेने से यह ठीक हो जाता है पर इसे जड़ से ख़त्म करने के लिए आज कुछ घरेलू उपाय रॉकीइंग की तरफ से सिर्फ आपके लिए।


Amla

सूखा आँवला (गुठली निकालकर ) 6 ग्राम और धनिया (सूखा दाना ) 6 ग्राम हल्का सा कूटकर मिट्टी के बर्तन में 250 ग्राम पानी में भिगो कर रात को रख दीजिये। सुबह इस मिश्रण को मसलकर छान लीजिये और एक चम्मच चीनी या मिश्री का चूर्ण मिलाकर पी लीजिये । तीन-चार दिनों में सर घूमना और चक्कर आने बंद हो जाएंगे । इस मिश्रण से गर्मी का सर दर्द भी मिटता है। गर्मी या दिमाग की कमज़ोरी के कारण अचानक आँखों के आगे अँधेरा छा जाने की तकलीफ से भी आराम होता है।


Dry Coriander

नोट: आठ-दस दिन तक ज़रुरत के अनुसार लीजिये। ज़रूर फायदा पहुंचेगा। आगे भी लेते रहने से नुक्सान नहीं है। आधे सर के दर्द में भी ये उपाय बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ है।

Comments
Login to post comment.
Story Recommendations
Galee Terror

Horror story written by Amelia